Monday 15 February 2016

एसआईटी ने 505 अरब डॉलर कालेधन की जांच डीआरआई को सौंपी

 कालाधन मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने वर्ष 2004 से 2013 के बीच 505 अरब डॉलर गैरकानूनी तरीके से देश से बाहर भेजे जाने के मामले की जांच राजस्व गुप्तचर निदेशालय (डीआरआई) को सौंप दी है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि डीआरआई से अमेरिकी अनुसंधान एवं सलाह कंपनी \'ग्लोबल फाइनेंशल इंटीग्रिटी\' (जीएफआई) की उस रिपोर्ट के सत्यापन के लिए कहा गया है, जिसमें बताया गया था कि 2004 से 2013 के बीच 505 अरब डॉलर गैरकानूनी तरीके से देश से बाहर भेजे गये थे।
एसआईटी ने जीएफआई से विभिन्न देशों को भेजे जाने वाले कालेधन के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर ली है और इसे 08 फरवरी को डीआरआई को सौंप दिया है। निदेशालय से यह बताने को कहा गया है कि ये आंकड़े किस हद तक सही हैं।

No comments:

Post a Comment